Delhi Crime: वकील साहब छुट्टी मनाने पहुंचे थाईलैंड, चोरों ने 2 करोड़ के माल पर हाथ किया साफ

दिल्ली के एक वकील को थाईलैंड जाकर छुट्टियां मनानी महंगी पड़ी। दिल्ली के पॉश इलाके चितंरजन पार्क में उनके घर में चोर दाखिल हुए और 2 करोड़ के माल पर हाथ साफ कर दिये।

chitranjan park thief

दिल्ली में वकील के घर करोड़ों की चोरी

दिल्ली पुलिस दावा करती है कि आम लोग हों या खास हर किसी की हिफाजत के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। लेकिन चितरंजन पार्क में रहने वाले वकील अर्शदीप सिंह के लिए पुलिस का दावा झूठा साबित हुआ। चोर उनके घर दाखिल हुए और करोड़ों के माल पर हाथ साफ किए। पीड़ित वकील साउथ दिल्ली के पॉश और सुरक्षित कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में अपने परिवार के साथ रहते है। पिछले दिनों वो अपने परिवार के साथ विदेश गए थे उसी दौरान उनके घर मे 2 करोड़ से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया गया।दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महंगे और हाइली सिक्योर कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त वकील परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे। चोर घर से महंगी घड़ियां, मोबाइल,गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नकदी ले गए। आरोपी दीवार कूद कर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।

23 से 26 दिसंबर के बीच वारदात

इस घटना के बारे में वकील के चाचा हरीजीत सिंह ने 26 दिसंबर को पुलिस को बताया कि उनके भतीजे अर्श दीप सिंह के ग्रेटर कैलाश के घर मे चोरी की बड़ी घटना हो गई है। ये घटना 23 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच हुई है उस दौरान उनका भतीजे का परिवार थाईलैंड गया हुआ था।सुप्रीम कोर्ट के वकी अर्श दीप सिंह 27 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर मे 2 करोड़ की चोरी हुई है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के दिशा निर्देर्ष पर एसीपी चितंजन पार्क और एसएचओ चितरंजन पार्क रितेश कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाई जिन्होंने महज 24 घंटे के भीतर इस हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शोएब उर्फ लाला को गिरफ्तार किया।

40 सीसीटीवी खंगालने के बाद सुराग

पुलिस के मुताबिक इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस ने 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमे एक आरोपी शोएब की पहचान हुई जो अर्श दीप सिंह के ऑफिस में कुछ समय पहले तक काम करता था। पुलिस ने आरोपी को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आजादपुर बस अड्डे केपास से गिरफ्तार किया।

आरोपी शोएब एक ड्रग्स एडिक्टेड है जो पहले भी इस तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। उसने पुलिस को बताया कि वो जनता था कि वकील अर्श दीप अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने विदेश गया है और वो उसके घर की हर जगह जनता था कि किस जगह क्या समान रखा है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे है इसके पास के पुलिस से नामी ब्रांड जैसे Green dial Rolex watch, Balmain (brown strap), Chopard (white strap), Roger Dubois ( black strap), Hublot (pink and purple), Bulgari watch - black, Gold and diamond jewellery watch, White toy watch, Orange toy watch, Mont blanc watch ladies steel, Cartier - steel, Apple Watch - blue strap की घड़ियां रिकवर की साथ ही महेंगे गहने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited