Delhi Crime: वकील साहब छुट्टी मनाने पहुंचे थाईलैंड, चोरों ने 2 करोड़ के माल पर हाथ किया साफ

दिल्ली के एक वकील को थाईलैंड जाकर छुट्टियां मनानी महंगी पड़ी। दिल्ली के पॉश इलाके चितंरजन पार्क में उनके घर में चोर दाखिल हुए और 2 करोड़ के माल पर हाथ साफ कर दिये।

दिल्ली में वकील के घर करोड़ों की चोरी

दिल्ली पुलिस दावा करती है कि आम लोग हों या खास हर किसी की हिफाजत के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। लेकिन चितरंजन पार्क में रहने वाले वकील अर्शदीप सिंह के लिए पुलिस का दावा झूठा साबित हुआ। चोर उनके घर दाखिल हुए और करोड़ों के माल पर हाथ साफ किए। पीड़ित वकील साउथ दिल्ली के पॉश और सुरक्षित कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में अपने परिवार के साथ रहते है। पिछले दिनों वो अपने परिवार के साथ विदेश गए थे उसी दौरान उनके घर मे 2 करोड़ से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया गया।दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महंगे और हाइली सिक्योर कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त वकील परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे। चोर घर से महंगी घड़ियां, मोबाइल,गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नकदी ले गए। आरोपी दीवार कूद कर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।

संबंधित खबरें

23 से 26 दिसंबर के बीच वारदात

संबंधित खबरें

इस घटना के बारे में वकील के चाचा हरीजीत सिंह ने 26 दिसंबर को पुलिस को बताया कि उनके भतीजे अर्श दीप सिंह के ग्रेटर कैलाश के घर मे चोरी की बड़ी घटना हो गई है। ये घटना 23 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच हुई है उस दौरान उनका भतीजे का परिवार थाईलैंड गया हुआ था।सुप्रीम कोर्ट के वकी अर्श दीप सिंह 27 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर मे 2 करोड़ की चोरी हुई है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के दिशा निर्देर्ष पर एसीपी चितंजन पार्क और एसएचओ चितरंजन पार्क रितेश कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाई जिन्होंने महज 24 घंटे के भीतर इस हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शोएब उर्फ लाला को गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed