Delhi Fog Update: दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलिटी शून्य, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का जानें हाल
Delhi Fog Update - दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी आज बहुत कम नजर आ रही है । घने कोहरे की चादर सड़कों पर देखने को मिल रही है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है।
दिल्ली में घना कोहरा
दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण सर्दी के बीच घना कोहरा बुरी तरह जनजीवन प्रभावित कर रहा है। बुधवार की सुबह भीषण कोहरे के कारण धुंध छाई हुई है। शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य नजर आ रही है। खासकर, उत्तर भारत के राज्यों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है तो दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर रही है। दिल्ली-एनसीआर की अगर बात करें तो आज सुबह 5:30 बजे 50 मी विजिबिलिटी दर्ज की गई। सफदरजंग इलाके में 50 मीटर के आसपास विजिबिलिटी है। वहीं, पालम में 125 मीटर के आसपास विजिबिलिटी है, जिससे वाहन चलाने वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Today Live- जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
ट्रेनों की लेटलतीफी
इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी कोहरा है। राज्य में 30 दिसंबर से बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी है। वहीं, भारी कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे और हाईवे में गाड़ियों की रफ्तार धामी हो गई है। वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब में कड़ाके की ठंड और कोहरा
पंजाब के लुधियाना, जालंधर, मोगा, होशियारपुर, पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, बरनाला सहित कई जिलों में सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक विजिबिलिटी घटकर शून्य तक पहुंच गई। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे और ऑफिस के लिए निकल रहे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
तापमान 7 डिग्री से नीचे
राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं। इंडिया के आसपास भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। ये हाल सिर्फ राजधानी दिल्ली का नहीं है। इसका दंभ यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान झेल रहे हैं। गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह सुबह कोहरे की घनी चादर दिखाई दे रही है। इसके अलावा राजस्थान के चुरु, जयपुर समेत कई जिलों में कोहरा लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है।
दिल्ली के तापमान में मंगलवार को एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अभी के मौसम में सामान्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited