Delhi Fog Update: दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलिटी शून्य, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का जानें हाल

Delhi Fog Update - दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी आज बहुत कम नजर आ रही है । घने कोहरे की चादर सड़कों पर देखने को मिल रही है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है।

दिल्ली में घना कोहरा

दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण सर्दी के बीच घना कोहरा बुरी तरह जनजीवन प्रभावित कर रहा है। बुधवार की सुबह भीषण कोहरे के कारण धुंध छाई हुई है। शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य नजर आ रही है। खासकर, उत्तर भारत के राज्यों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है तो दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर रही है। दिल्ली-एनसीआर की अगर बात करें तो आज सुबह 5:30 बजे 50 मी विजिबिलिटी दर्ज की गई। सफदरजंग इलाके में 50 मीटर के आसपास विजिबिलिटी है। वहीं, पालम में 125 मीटर के आसपास विजिबिलिटी है, जिससे वाहन चलाने वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनों की लेटलतीफी

इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी कोहरा है। राज्य में 30 दिसंबर से बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी है। वहीं, भारी कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे और हाईवे में गाड़ियों की रफ्तार धामी हो गई है। वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब में कड़ाके की ठंड और कोहरा

पंजाब के लुधियाना, जालंधर, मोगा, होशियारपुर, पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, बरनाला सहित कई जिलों में सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक विजिबिलिटी घटकर शून्य तक पहुंच गई। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे और ऑफिस के लिए निकल रहे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed