LG ने दिए बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग को सील करने के आदेश, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा को लेकर उठाए कदम

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद उप राज्यपाल और दिल्ली सरकार ने अपने-अपने स्तर से कदम उठाए हैं। एलजी ने कहा कि दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे सभी कोचिंग सील कर दिया जाए। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को सुरक्षा निर्देश जारी किया है, जिसमें कई सारे मानकों पर ध्यान आकृष्ट किया गया है।

फाइल फोटो।

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों या प्रमुखों को सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी सुरक्षा दिशा निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल भवनों में यदि कोई बेसमेंट है, तो उसका उपयोग केवल मास्टर प्लान के प्रावधानों और स्वीकृत योजना के अनुसार अनुमत गतिविधियों के लिए किया जाएगा। बेसमेंट तक पहुंच को उचित रूप से चिह्नित किया जाना चाहिए और स्कूल निकासी योजना में स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना चाहिए।

दिल्ली सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश

इसके अलावा कहा गया कि उपकरणों सहित बिजली की तारों और फिटिंग की जांच की जानी चाहिए और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग को सील करने के आदेश

इधर, बेसमेंट में कोचिंग को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल ने सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में लाइब्रेरी या पढ़ाने वाले किसी भी कोचिंग संस्थान को तुरंत सील कर दिया जाए। राजनिवास के बयान में कहा गया कि इलाके में करीब 90 फीसदी लाइब्रेरी अवैध रूप से बेसमेंट में चलाई जा रही थीं। MCD इंजीनियरों और GNCTD के गृह विभाग के तहत दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई हैं।

End Of Feed