एलजी ने दिल्ली सरकार को मिलने के लिए बुलाया, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, कोई और समय दीजिए
दिल्ली सरकार और एलजी वी के सक्सेना के बीच तनातनी का दौर कब खत्म होगा। एलजी ने 27 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय दिया है, हालांकि उन्होंने पंजाब दौरे का हवाला दे किसी और दिन मिलने के लिए समय की मांग की है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वी के सक्सेना के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी साहब बिना वजह सरकारी फाइलों को रोक कर बैठे हुए हैं। वैसे तो दोनों के बीच टकराव के कई बिंदू हैं लेकिन शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का मामला सुर्खियों में हैं। आप सरकार के मुताबिक वो बेहतर शिक्षा की दिशा में काम कर रहे हैं। हालांकि एलजी साहब को यह सब रास नहीं आ रहा। हाल ही में दिल्ली अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट और विधायकों के साथ एलजी से मिलने के लिए मार्च के रूप में राजभवन पहुंचे थे। एलजी साहब से जब मुलाकात संभव नहीं हुई तो आप ने आरोप लगाया। आप के आरोपों के बाद एलजी वी के सक्सेना ने 27 जनवरी शाम चार बजे मिलने का समय दिया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल से संदेशा भिजवाया कि उनका पंजाब का दौरा पहले से तय हैं लिहाजा वो 27 जनवरी को नहीं मिल सकते।
तकरार बरकरार
एलजी वी के सक्सेना ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट और मनपसंद 10 विधायकों के साथ मिलने के लिए आ सकते हैं। बता दें कि कई विषयों पर एलजी और आप सरकार में तकरार बरकरार है। दिल्ली सरकार का कहना है कि चुनी हुई सरकार के कामकाज में अनावश्यक एलजी दफ्तर की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है। हालांकि राजभवन ने साफ किया कि वो अपनी जिम्मेदारी के तहत ही सवाल उठाते हैं। किसी भी रूप में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाने वालों के पास उनका हक है। लेकिन राजभवन का नजरिया पूरी तरह साफ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेगी फ्लाइट्स, रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
Delhi-NCR में शुरू होने वाला है संस्कृति के रंगारंग उत्सव का आगाज, जानें कब से शुरू होगा SurajKund Mela 2025
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद शातिर गिरफ्तार; दर्ज हैं कई मामले
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited