एलजी ने दिल्ली सरकार को मिलने के लिए बुलाया, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, कोई और समय दीजिए

दिल्ली सरकार और एलजी वी के सक्सेना के बीच तनातनी का दौर कब खत्म होगा। एलजी ने 27 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय दिया है, हालांकि उन्होंने पंजाब दौरे का हवाला दे किसी और दिन मिलने के लिए समय की मांग की है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वी के सक्सेना के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी साहब बिना वजह सरकारी फाइलों को रोक कर बैठे हुए हैं। वैसे तो दोनों के बीच टकराव के कई बिंदू हैं लेकिन शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का मामला सुर्खियों में हैं। आप सरकार के मुताबिक वो बेहतर शिक्षा की दिशा में काम कर रहे हैं। हालांकि एलजी साहब को यह सब रास नहीं आ रहा। हाल ही में दिल्ली अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट और विधायकों के साथ एलजी से मिलने के लिए मार्च के रूप में राजभवन पहुंचे थे। एलजी साहब से जब मुलाकात संभव नहीं हुई तो आप ने आरोप लगाया। आप के आरोपों के बाद एलजी वी के सक्सेना ने 27 जनवरी शाम चार बजे मिलने का समय दिया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल से संदेशा भिजवाया कि उनका पंजाब का दौरा पहले से तय हैं लिहाजा वो 27 जनवरी को नहीं मिल सकते।

तकरार बरकरार

एलजी वी के सक्सेना ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट और मनपसंद 10 विधायकों के साथ मिलने के लिए आ सकते हैं। बता दें कि कई विषयों पर एलजी और आप सरकार में तकरार बरकरार है। दिल्ली सरकार का कहना है कि चुनी हुई सरकार के कामकाज में अनावश्यक एलजी दफ्तर की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है। हालांकि राजभवन ने साफ किया कि वो अपनी जिम्मेदारी के तहत ही सवाल उठाते हैं। किसी भी रूप में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाने वालों के पास उनका हक है। लेकिन राजभवन का नजरिया पूरी तरह साफ है।

End Of Feed