Delhi News: अफवाहों पर न दें ध्यान... नहीं बंद होगी बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी, बोले उपराज्यपाल

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के कारण लोगों में बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा को बंद करने को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है उपराज्यपाल ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दिल्ली में चल रही कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी।

नहीं बंद होगी बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आप समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार पर गिरफ्तारी को लेकर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के लोग बिजली-पानी और बसों के किराये को लेकर परेशान है। पिछले कई दिनों से लोगों को कहते सुना जा रहा है कि दिल्ली के सीएम जेल में बंद है, लाइट मत जलाओ नहीं तो बिल आ जाएगा। इतना ही नहीं, ये भी सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल सब्सिडी योजनाएं बंद कर देंगे। इस प्रकार की ढेरों अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।

इन सब अफवाहों से परेशान हो रहे लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी की योजनाएं जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस प्रकार की बातें फैलाई जा रही है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है।

राज निवास द्वारा जारी किया गया बयान

दिल्ली के लोगों में बिजली-पानी और बस किराये को लेकर फैल रही अफवाहों पर राज निवास द्वारा एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के कारण मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा जैसी योजनाओं और सब्सिडी को बंद करने वाली झूठी और जानबूझकर गुमराह करने वाले बयानों को गंभीरता से लिया। उन्होंने बयान में लोगों को आश्वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिये दिये जा रहे बयानों और अफवाहों पर ध्यान न दें।

End Of Feed