Delhi News: अफवाहों पर न दें ध्यान... नहीं बंद होगी बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी, बोले उपराज्यपाल
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के कारण लोगों में बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा को बंद करने को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है उपराज्यपाल ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दिल्ली में चल रही कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी।
नहीं बंद होगी बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आप समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार पर गिरफ्तारी को लेकर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के लोग बिजली-पानी और बसों के किराये को लेकर परेशान है। पिछले कई दिनों से लोगों को कहते सुना जा रहा है कि दिल्ली के सीएम जेल में बंद है, लाइट मत जलाओ नहीं तो बिल आ जाएगा। इतना ही नहीं, ये भी सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल सब्सिडी योजनाएं बंद कर देंगे। इस प्रकार की ढेरों अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।
इन सब अफवाहों से परेशान हो रहे लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली-पानी और बस किराये पर सब्सिडी की योजनाएं जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस प्रकार की बातें फैलाई जा रही है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में गिर पारा, आई कूल-कूल वाली फीलिंग, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
राज निवास द्वारा जारी किया गया बयान
दिल्ली के लोगों में बिजली-पानी और बस किराये को लेकर फैल रही अफवाहों पर राज निवास द्वारा एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के कारण मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा जैसी योजनाओं और सब्सिडी को बंद करने वाली झूठी और जानबूझकर गुमराह करने वाले बयानों को गंभीरता से लिया। उन्होंने बयान में लोगों को आश्वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिये दिये जा रहे बयानों और अफवाहों पर ध्यान न दें।
राज निवास द्वारा जारी बयान में ये भी बताया गया कि इन योजनाओं को दिल्ली के लोगों द्वारा ही वित्त पोषित किया जाता है, जो करों के माध्यम से समेकित कोष में योगदान देते हैं। उपराज्यपाल ने अफवाहों पर कहा कि "ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं। ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं। इसलिए, सिर्फ एक व्यक्ति के जेल में होने से किसी भी योजना के प्रभावित होने का सवाल ही नहीं उठता है।"
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: अगले 3 घंटे में नोएडा गाजियाबाद सहित UP के कई जिलों में ओले गिरने की आशंका, IMD का अलर्ट
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे आप प्रमुख की जीत बताया
उपराज्यपाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि सक्सेना का बयान ‘आप’ प्रमुख की जीत है। भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने तक सभी सार्वजनिक कार्य किए जाएंगे और सब्सिडी योजनाएं जारी रहेंगी। भारद्वाज ने उपराज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केजरीवाल के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है कि जेल में रहते हुए भी उन्होंने उपराज्यपाल को यह कहने के लिए मजबूर कर दिया है कि काम और जनकल्याण से जुड़ी योजनाएं जारी रहेंगी।" दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वह किसी भी काम को रुकने नहीं देंगे, चाहे वह जेल में हों या बाहर हों।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited