Delhi Weather: दहकते पारे-उमस से दिल्ली को मिली फौरी राहत, हल्की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

Delhi NCR Weather Updates: आईएमडी का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के मध्य भाग में दबाव का क्षेत्र बनाने वाला चक्रवात बिपरजॉय पूर्व-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ सकता है और अगले 12 घंटे में यह अपना असर दिखा सकता है। रविवार को बाड़मेर जिले में भारी बारिश देखने को मिली।

delhi weather

सोमवार सुबह दिल्ली में हुई हल्की बारिश।

Delhi NCR Weather : राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम खुशगवार हो गया। राजधानी के कई इलाकों में सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बीते कुछ दिनों से राजधानीवासियों को प्रचंड गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा था। दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई इलाकों में भी बारिश की फुहारों ने मौसम को सुहावना बनाया। बताया जा रहा है कि चक्रवात बिपरजॉय की वजह से राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है और उसका असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ा है।

दिल्ली-एनसीआर पर चक्रवात बिपरजॉय का असर

आईएमडी का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के मध्य भाग में दबाव का क्षेत्र बनाने वाला चक्रवात बिपरजॉय पूर्व-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ सकता है और अगले 12 घंटे में यह अपना असर दिखा सकता है। रविवार को बाड़मेर जिले में भारी बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते बाड़मेर में कई जगहों पर जल जमाव एवं बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

सोमवार को दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश-IMD

भारतीय मौसम विभाग ने 19 जून को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं बूंदाबादी का अनुमान जताया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आरडब्ल्यूएफसी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मानेसर, फारूखनगर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, बावल, नूंह, नंदगांव, बरसाना, जालेसर, सादाबाद, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, दीग में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।'

रविवार को दिल्ली में तापमान रहा 38.6 डिग्री सेल्सियस

आईएमडी ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 54 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited