दिल्ली के नांगलोई में शराब तस्कर का आतंक, रुकने का इशारा करने पर कॉन्स्टेबल को कुचला; मौत

दिल्ली में शराब तस्कर का आतंक दिखा है। शराब तस्कर ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार बरामद कर लिया है और फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Delhi Crime News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में शराब सप्लायर ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शराब सप्लायर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल की तैनाती नांगलोई इलाके में थी, जहां उसे सूचना मिली थी कि एक कार तस्कर की कार आ रही है। जब उसने देखा कि एक कार आ रही है, तब उसने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार नहीं रुका।

तस्कर ने कॉन्स्टेबल को कुचला

कार सवार ने रुकने से मना करते हुए अपनी कार कॉस्टेबल के ऊपर चढ़ा दी और उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। इसकी सूचना पुलिस के अन्य अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने कार बरामद कर लिया है। वहीं, कार सवार तस्कर भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना तड़के करीब तीन बजे के आस-पास की है।

कॉन्स्टेबल को 10 मीटर घसीटा

जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल संदीप ने एक वैगनआर को तेजी से आते हुए देखा और ड्राइवर को स्पीड कम करने के लिए कहा, लेकिन अचानक वैगनआर ने स्पीड बढ़ाई और संदीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो लगभग 10 मीटर तक घिसटते हुए ले गया और एक दूसरी गाड़ी से टकरा गया। संदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
End Of Feed