Special Train for Diwali: दिल्ली से पटना जाने के लिए 29 और 30 अक्टूबर को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Delhi Patna Special Train: दिवाली और छठ के मौके पर दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग पटना के लिए यात्रा करते हैं। जिसके चलते यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। 29 और 30 अक्टूबर को कौन-कौन सी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, आइए जानतें हैं।

दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Train for Diwali: दीपावली और छठ जैसे त्योहार के मौके पर अपने घर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं। त्योहार के अवसर पर रेलवे हर साल फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाता है। जिससे लोगों को ट्रेन में सफर करने में सुविधा हो सके। इस साल भी रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और विशाखापट्टनम से चलाई जा रही हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली से पटना के बीच 29 और 30 अक्टूबर को कौन सी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

29 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिल्ली स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
04070राजगीर स्पेशल फेयर एसी फेस्टिवल स्पेशलनई दिल्ली 12:20 AMपटना जंक्शन4:45 PM
04060जयनगर स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलआनंद विहार10:30 AMदानापुर7:50 AM
04052जयनगर स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलनई दिल्ली2:20 PMपटना जंक्शन6:55 AM
04048कटिहार स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलआनंद विहार3:20 PMपाटलिपुत्र7:35 AM
30 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिल्ली स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
02262दरभंगा स्पेशल फेयर सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशलनई दिल्ली12:20 AMदानापुर4:14 PM
04054बरौनी स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलनई दिल्ली2:20 PMपटना जंक्शन6:55 AM

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed