दिल्ली में लिव इन पार्टनर मर्डर केस का राजफाश, एक महिला गिरफ्तार,मुख्य आरोपी अब भी फरार
Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में एक घर के सामने फेंकी गई शव की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। इस केस में एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया है।
करावल नगर हत्याकांड में राजफाश
जांच के लिए बनी थी 55 पुलिसकर्मियों की टीम
संबंधित खबरें
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर दो आदमी संदिग्ध रूप से घूम रहे थे, उनके बीच एक महिला बैठी थी।कैमरों के खराब रिजॉल्यूशन के कारण मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं था।पुलिस ने लगभग 12-13 किलोमीटर दूर फ़र्श बाज़ार के तेलीवाड़ा इलाके के अंदर मोटरसाइकिल पर अपराधियों का पता लगाया जहां 200अप्रैल को पुलिस टीमों को सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें धारीदार टी शर्ट में एक शख्स को लड़की के शव को अपने कंधे पर ले जाते हुए और एक महिला को उसके ठीक पीछे चलते हुए देखा गया। सीसीटीवी में दिख रहे दो लोगों की पहचान विनीत और उसकी बहन पारुल के रूप में हुई है। मृतक की पहचान रोहिना नाज उर्फ माही के रूप में हुई है।आरोपी के घर में ताला लगा मिला। पता चला कि विनीत कुछ समय से दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन पारुल 20 अप्रैल को ही कहीं चली गई थी। उसने अपने सामान और दो बच्चों के साथ शिफ्ट करने के लिए तांगे का इस्तेमाल किया था।यह पाया गया कि परिवार का मूल रूप से बागपत का रहने वाला है इसलिए एक टीम बागपत के लिए रवाना हो गई।वहीं सीसीटीवी के जरिए घोड़े वाले तांगे को ट्रैक किया। घोड़ा तांगा मालिक को लोनी बॉर्डर पर ट्रेस कर पूछताछ हुई,उसके बाद पारुल को कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसका ये घर उसके तेलीवाड़ा वाले घर से लगभग 7 किलोमीटर दूर था।पूछताछ के दौरान पारुल ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई विनीत के साथ मिलकर रोहिना नाज़ उर्फ माही को मारने की साजिश रची थी।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक विनीत और रोहिना नाज 4 साल पहले भाग गए थे। वे साथ रहते थे लेकिन शादी नहीं की थी। विनीत और उसके पिता विनय पवार को बागपत में हत्या के एक मामले में 25 अक्टूबर 2019 को उम्रकैद की सजा हो गई।जब विनीत जेल में था तब रोहिना नाज़ उसकी बहन पारुल चौधरी के साथ दिल्ली में रहती थी। विनीत 26 नवंबर 2022 को जमानत पर बाहर आया। तभी से रोहिना उस पर शादी का दबाव बना रही थी। विनीत का परिवार इस शादी के खिलाफ था क्योंकि रोहिना दूसरे समुदाय से थी। अक्सर होने वाले झगड़ों के कारण विनीत और उसकी बहन पारुल ने उसे मारने का फैसला किया।
12 अप्रैल को जब रोहिना और विनीत के बीच फिर से उनकी शादी के मुद्दे पर लड़ाई हुई तो विनीत ने उसका गला दबा दिया। उसने उसके शव को सामने वाले कमरे दीवान के अंदर छिपा दिया।शाम को विनीत ने अपने साथी को फोन किया, जिसने कुछ दूर गली में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रखी थी। विनीत ने शव को अपने कंधे पर उठा लिया जबकि पारुल ने शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की। वह कपड़े और चुन्नी ले गई जिसे विनीत शव को छिपाने के लिए लपेटा था। विनीत और उसके सहयोगी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए मोटरसाइकिल पर 12 किलोमीटर का सफर तय किया और जगह तलाशी फिर उन्होंने शव को करावल नगर में अंधेरे में एक घर के बाहर फेंक दिया और भाग गए।इसके बाद विनीत बागपत के काकरीपुर में अपने गाँव के लिए रवाना हो गया, जबकि पारुल किराए के मकान की तलाश करने लगी। उन्होंने तेलीवाड़ा में अपने घर को बेचने की कोशिश भी की। पुलिस विनीत और उसके साथी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited