Train Derail In Delhi: दिल्ली में पटरी से उतरी ट्रेन, प्रगति मैदान के पास हुआ हादसा
Train Derail: प्रगति मैदान के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली में पटरी से उतरी ट्रेन
Train Derail: दिल्ली में एक ट्रेन पटरी से उतर गई है। प्रगति मैदान के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पलवल से दिल्ली आ रही थी ट्रेन
बेपटरी हुई ट्रेन हरियाणा के पलवल से दिल्ली स्टेशन की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे और ट्रेन की एक बोगी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
हो चुके हैं बड़े हादसे
इस साल जून में, देश ने सबसे भीषण रेलवे त्रासदियों में से एक देखी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में एक बड़ी ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में लगभग 300 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। तीन ट्रेन दुर्घटनाओं में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited