Farmers Protest: किसानों का आंदोलन और प्रशासन की सख्ती इन लोगों को पड़ रही भारी, कर रहे खास अपील

किसानों का आंदोलन जारी है और दिल्ली बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियां भी थमने का नाम नहीं ले रहीं। लोगों को रोज कई किमी पैदल चलकर दफ्तर जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की सरकार और किसानों से खास अपील है, जानिए क्या कह रहे हैं लोग -

Delhiits on Farmers protest

किसान आंदोलन से परेशान दिल्ली बॉर्डर के आसपास के लोग

किसान आंदोलन (Farmers Protest) यानी किसानों के 'दिल्ली चलो' (Delhi Chalo) आंदोलन के कारण दिल्ली की सीमाएं सील हैं। दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। यही नहीं पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर भी भारी बैरिकेडिंग की गई है। एक तरफ सुरक्षाबल हैं और दूसरी तरफ किसान नेता किसी भी हालत में दिल्ली कूच करने पर आमादा हैं। किसानों के इस दिल्ली मार्च का सीधा असर दिल्लीवालों पर हो रहा है। चलिए जानते हैं इस बारे में दिल्लीवालों का क्या कहना है -

दिल्ली में टिकरी बॉर्डर के पास दिल्ली और हरियाणा के बीच सफर कर रहे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। यहां के लोग सरकार और किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे किसी तरह इस समस्या का हल निकालें, जिससे उनका रास्ते खुल जाएं।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रास्ता साइड से खुला है, लेकिन उससे स्कूटी नहीं आ सकती, इसलिए उन्हें पैदल ही बॉर्डर पार करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें रोज काफी ज्यादा पैदल चलकर दफ्तर जाना पड़ता है, जिससे ऑफिस पहुंचने में देरी होती है।

एक अन्य स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि सरकार किसानों की 10 मांगें मान चुके हैं, और वह 3 अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें काफी पैदल चलकर आना पड़ रहा है, जिससे रोजगार में दिक्कत हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited