Delhi News: आज दर्द, 2027 में होगी जांच, LNJP ने मरीज को CT स्कैन के लिए दी तीन साल बाद की तारीख

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मिल रही लंबी वेटिंग से राहत नहीं मिल रही है। सीटी स्कैन के लिए एलएनजेपी पहुंचे मरीज को तीन साल बाद की तारीख दी गई है।

दिल्ली खबर

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में अव्यस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संसाधनों की कमी की वजह मरीजों को समय से इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जी हां, दिल्ली सरकार के प्रमुख अस्पतालों में शामिल लोक नायक अस्पताल ने सीटी स्कैन के लिए पहुंचे एक मरीज को तीन साल बाद की तिथि दी है। यह बात जनवरी माह में सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान से सीटी स्कैन के लिए भेजा गया था, जिसे तीन साल बाद की एक तिथि निर्धारित करते हुए जांच के लिए आने को कहा गया है। हाल ही में हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। जानकारी के मुताबिक, तीन करोड़ की आबादी पर मात्र मबज छह सीटी स्कैन मशीनें हैं, जो किसी हैरानी से कम नहीं।

संबंधित खबरें

2027 में जांच के लिए बुलाया

संबंधित खबरें

दांतों के उपचार के लिए संतोष नाम के मरीज मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान गए थे। उनकी जांच के बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने के लिए एलएन अस्पताल भेज दिया। यहां अस्पताल तीन मशीनें हैं। एलएन अस्पताल में जांच के लिए मरीजों की अधिक संख्या के चलते परेशानी हो रही है। यही कारण है कि जांच के लिए पहुंचने पर मरीज को मार्च 2027 की तिथि दी गई। मरीज की सर्जरी होनी है और उसे जांच के लिए तीन साल का इंतजार करने को कहा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed