एलजी ने दी केजरीवाल कैबिनेट में बदलाव की मंजूरी, आतिशी को मिला वित्त और राजस्व विभाग

कैबिनेट बदलव को लेकर खासा विवाद नजर आया था। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए और सरकार को भेज दी गई थी।

Atishi

Atishi

Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कैबिनेट फेरबदल को मंजूरी दे दी है, जिसके तरहत मंत्री आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग दिए गए हैं। आतिशी के पास अब शिक्षा और बिजली समेत 12 विभाग होंगे। इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच गतिरोध साफ नजर आया। आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल सक्सेना पर कैबिनेट फेरबदल से संबंधित फाइल को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है, जो चार दिन पहले भेजी गई थी।

उपराज्यपाल कार्यालय ने आरोप से इनकार किया और कहा कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए और सरकार को भेज दी गई थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे उपराज्यपाल कार्यालय से अभी तक हस्ताक्षरित फाइल नहीं मिली है। दिल्ली सरकार में पिछले कुछ महीनों में मंत्री पदों पर पहले ही कई बार फेरबदल हो चुका है। मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद, इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और मनीष सिसोदिया की शिक्षा टीम की प्रमुख सदस्य थीं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और भाजपा के गौतम गंभीर से हार गई थीं। दिल्ली कैबनेट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित छह सदस्य हैं। केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited