व्यापारी से चावल खरीद के नाम पर 6 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, नाइजीरियाई कंपनियों के खिलाफ FIR की मांग

नाइजीरिया की कंपनियों ने महाराष्ट्र के व्यवसायी से करीब साढ़े 6 करोड़ का चावल खरीदा, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। अब गणेश एग्रो प्रोडक्ट के मालिक ने दिल्ली पुलिस से नाइजीरियाई कंपनियों और उनके भारतीय एजेंटों के खिलाफ FIR करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में वह विदेश विभाग से भी संपर्क कर चुके हैं।

महाराष्ट्र के व्यापारी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के साथ चावल निर्यात के मामले में 6.34 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर उनके साथ 7 लाख, 58 हजार अमेरिकी डॉलर की चावल निर्यात धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है। इस चिट्ठी में उन्होंने बताया है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी नाइजीरिया स्थित एक कंपनी ने की है।

दिल्ली को दी गई यह शिकायत बेनिन स्थित दो कंपनियों एसटीई राइजिंग एसएआरएल और सोसाइटी एग्रीक टेक राइस एसएआरएल के साथ ही चार भारतीय एजेंटों के खिलाफ दर्ज की गई है।

गणेश एग्रो प्रोडक्ट्स के मालिक सर्वेश भुताड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एस.सी. मिश्रा के जरिए उक्त कानूनी कार्रवाई की है और संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया है। भुताड़ा ने शिकायत में कहा है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी भारतीय एजेंटों ने की थी, जिन्होंने बेनिन के कोटोनू के लिए चावल खरीद ऑर्डर की सुविधा प्रदान की थी।

End Of Feed