दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू, केजरीवाल ने खुद कराया रजिस्ट्रेशन; बताई पूरी प्रक्रिया
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ही महिलाओं को इस प्रक्रिया के बारे में समझाया। उन्होंने अपने हाथों से पहला रजिस्ट्रेशन कराया।
रजिस्ट्रेशन करवाते हुए अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की योजना धरातल पर रूप लेने लगी है। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में महिला सम्मान योजना के तहत पहला रजिस्ट्रेशन अपने हाथों से किया। इस दौरान वह अपनी विधानसभा क्षेत्र किदवई नगर पहुंचे, जहां एक घर में जाकर महिला का रजिस्ट्रेशन किया। उनके साथ वर्तमान सीएम आतिशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
केजरीवाल ने बताई पूरी प्रक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से वोटर आईडी कार्ड मांगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिला तभी इस योजना के लिए पात्र होंगी, जब उनके पास वोटर आईडी कार्ड होगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए एक नंबर पर मिस कॉल करना है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा था कि महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ‘‘हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे।’’ दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने बजट में सभी वयस्क महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करने की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फरवरी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने महिलाओं को पंजीकरण के लिए आवश्यक ‘पासवर्ड’ (ओटीपी) बनाने में मदद की और फिर उनके पंजीकरण कार्ड सौंपे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केजरीवाल के साथ थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
Maha Kumbh 2025: टेंट सिटी में कैसे बुक करें कमरा, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस; Customer Support Number
लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; दो फरार
ठाणे के भिवंडी में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरू की पूछताछ
Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited