होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अपनी दिल्ली में जन्मे इस शख्स ने घर-घर तक पहुंचा दिया Havells, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी

कोई इलेक्ट्रिक स्विच लेना हो या पंखे, लाइट और बिजली की तार या फिर गीजर, वाटर हीटर ही क्यों न लेना हो। हैवेल्स का नाम अक्सर सुनाई देता है। हैवेल्स सुनने में भले ही विदेशी नाम लगे, लेकिन है 100 प्रतिशत शुद्ध देसी। दिल्ली की गलियों से निकलकर मल्टीनेशनल ब्रांड बनने तक हैवेल्स की सफलता के पीछे जो चेहरा है, वही आज हमारे सिटी की हस्ती हैं।

Havells Success story of Anil Rai Gupta.Havells Success story of Anil Rai Gupta.Havells Success story of Anil Rai Gupta.

हैवेल्स की अपार सफलता के पीछे है ये चेहरा

Havells आज देश की बड़ी बिजली उपकरण और होम अप्लाइंसेस कंपनियों में शुमार है। Havells India Limited नाम की यह कंपनी एक इंडियन मल्टीनेशनल इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी है, जिसका मुख्यालय दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में है। Havells होम अप्लाइंसेस, घरेलू लाइट, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन्स, LED लाइट्स, पंखे, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग एक्ससरीज बनाती है। इसके अलावा वाटर हीटर, इंडस्ट्रियल और डॉमेस्टिक सर्किट प्रोटेक्शन स्विचगियर, इंडस्ट्रियल और डॉमेस्टिक केबल व वायर, इंडक्शन मोटर, कैपेस्टर आदि बनाती है। आज हैवेल्स इंडिया लिमिटेड एक बड़े बरगद की तरह है, जिसके अंतर्गत हैवल्स के अलावा लॉयड, क्रैबट्री, स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक, रियो और प्रॉम्पटेक जैसी कंपनियां आती हैं। हैवेल्स की सफलता की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक और रोचक है। कंपनी की इस सफलता के पीछे जो शख्स हैं आज वही अनिल राय गुप्ता हमारी सिटी की हस्ती हैं।

हैवेल्स नाम कहां से आया

हैवेल्स एक इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है, लेकिन जिन्हें यह नहीं पता उन्हें कंपनी के नाम की वजह से लगता है कि यह एक विदेशी कंपनी है। चलिए जानते हैं हैवेल्स नाम कब और कहां से आया और इसकी शुरुआत कैसे हुई। हैवेल्स के संस्थापक कीमत राय गुप्ता थे, जो 1958 में मलेरकोटला से पुरानी दिल्ली आ गए। यहां पर उन्होंने बिजली के उपकरणों की ट्रेडिंग की दुकान शुरू की। दरअसल हैवेल्स की शुरुआत हवेली राम गांधी नाम के शख्स ने की थी। उस समय यह कंपनी स्विचगियर बनाती थी। हवेली राम गांधी के नाम से ही इस कंपनी का नाम हैवेल्स रखा गया था। 1971 में हवेली राम गांधी ने अपनी यह कंपनी अपने एक डिस्ट्रीब्यूटर रहे कीमत राय गुप्ता को बेच दी। बाद में कंपनी ने स्विचगियर के अलावा अन्य उत्पाद बनाने भी शुरू कर दिए और कंपनी सफलता का दूसरा नाम बन गई।

हैवेल्स आज अपने 90 फीसद प्रोडक्ट्स की इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग करता है। कंपनी के पास देश के आठ अलग-अलग स्थानों पर 15 स्टेट ऑफ द आर्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। दुनियाभर में कंपनी के 48 ऑफिस हैं, जिनमें 6712 प्रोफेशनल्स काम करते हैं। इन 8 स्थानों पर हैं हैवेल्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट -

End Of Feed