Delhi News: राजधानी में दिखा दिल दहला देने वाला मंजर, मिनी बस के बोनट पर शख्स को कई किलोमीटर तक घसीटा

Delhi News: दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल के अंतिम दिनों में दिल्ली में मिनी बस के बोनट पर एक व्यक्ति को कई किलोमीटर तक घसीटने की घटना सामने आई है।

Man Dragged for Several Kilometers On The Bonnet of a Mini Bus in Delhi

दिल्ली में मिनी बस के बोनट पर एक व्यक्ति को कई किलोमीटर तक घसीटा गया

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। चोरी, लूट और झपटमारी जैसी घटनाएं तो यहां आम हो गई है। आए दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों से किसी न किसी प्रकार से आपराधिक घटना सामने आ रही है। कभी छेड़छाड़ तो कभी मर्डर की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं पर दिल्ली पुलिस ने अपनी नजर बनाए हुए हैं, लेकिन फिर भी क्राइम कम नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में नए साल की शुरुआत में भी कार से एक लड़की के घसीटते हुए मौत की खबर आई थी और अब साल के अंतिम पड़ाव में इसी प्रकार की एक खबर सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली में मिनी बस से एक व्यक्ति को घसीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक व्यक्ति मिनी बस के बोनट पर लटका हुआ है। बस चालक ने व्यक्ति को देखते हुए भी बस नहीं रोकी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। हालांकि इस व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

कंझावला हिट एंड रन केस

साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली में कंझावला हिट एंड रन केस हुआ था, जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए थे। इस घटना में अंजलि को पहले कार से टक्कर लगी थी और वो कार के निचले हिस्से में फंस गई। कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और अंजलि 14 किलोमीटर तक कार के साथ घसीटती रही और उसकी मृत्यु हो गई।

आश्रम चौक पर कार ने एक व्यक्ति को घसीटा

दिल्ली में कंझावला हिट एंड रन केस के बाद अप्रैल के महीने में इसी प्रकार की एक घटना सामने आई, जहां आश्रम चौक से निज़ामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही कार के बोनट पर एक व्यक्ति लटका रहा और कार चलती रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited