होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आलू मटर की सब्जी से लेकर 'स्पर्श किट' तक...सिसोदिया को जेल में मिली ये चीजें, जानिए तिहाड़ में कैसी कटी पहली रात

दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Manish SisodiaManish SisodiaManish Sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की तिहाड़ जेल में पहले दिन खाने के लिए आलू मटर की सब्जी मिली। उन्हें इस दौरान एक खास किट भी दी गई, जिसमें रोज में काम आने वाले सामान रहते हैं। आइए, जानते हैं कि जेल के भीतर उनका पहला दिन कैसा रहा?:

सिसोदिया जेल नंबर एक में बने सीनियर सिटीजन सेल में रखे गए, जिसका आकार लगभग 10x15 स्क्वायर फुट है। जेल सूत्रों की मानें तो जेल मैन्युअल के अनुसार उन्हें वहां सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। इसी के तहत उन्हें स्पर्श किट मिली, जिसमें टूथपेस्ट, साबुन और टूथब्रश जैसे जरूरी हैं। उन्हें इसके अलावा दो कंबल और चादर भी मुहैया कराई गईं।

सोमवार (छह मार्च, 2023) को जेल में सिसोदिया का मेडिकल भी कराया गया। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। सिसोदिया को जेल में डिनर में रोटी, चावल और आलू मटर की सब्जी खाने में दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें कुछ कपड़े भी मिले। आगे बताया गया कि मंगलवार को परिवार के लोग उनसे मिलने पहुंच सकते हैं और वे इस दौरान जरूरी कपड़े और दवाइयां दे सकते हैं।

End Of Feed