दोस्तों के साथ रात में पी शराब और सो गया 20 वर्षीय युवक; रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत
Delhi: दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में किराए के एक मकान में रहस्यमय परिस्थितियों में एक युवक मृत पाया गया। मृतक की पहचान कुशल कुमार के रूप में हुई है, जो दोस्तों संग किराए के मकान में रहता था। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को उन्होंने शराब पी और करीब 10 बजे सो गए।

युवक की मौत
- 20 वर्षीय युवक की किराए के मकान में मौत।
- रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला मृत शरीर।
- दोस्तों ने पुलिस को फोन कर दी जानकारी।
Delhi: दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में 20 वर्षीय एक युवक अपने किराए के मकान में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक सामान की आपूर्ति करने वाला एक प्रतिनिधि के रूप में काम करता था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान कुशल कुमार के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुक्रवार रात को एक व्यक्ति का फोन आया कि उसका दोस्त बेहोशी की हालत में मिला है।" अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला तिलक नगर, मिठाई की दुकान पर दो बदमाशों ने की फायरिंग
रात में दोस्तों के साथ पी थी शराब
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि कुमार अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। अधिकारी के अनुसार, उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को उन्होंने शराब पी और करीब 10 बजे सो गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब कुमार नहीं उठा तो उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार उसके दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के चाणक्यपुरी में बड़ा हादसा, तेज बारिश के चलते बच्चे की डूबने से हुई मौत
पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई
अधिकारी ने बताया, "पोस्टमार्टम को हटा दिया जाएगा और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।" अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम किया जाना है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

हरियाणा में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने बजे से चलेंगी क्लासेस; दुर्गाष्टमी पर सरकार ने बनाया ये प्लान

वक्फ की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त, एक्शन में योगी सरकार; DMs को दिया यह निर्देश

Bokaro Bandh: लाठीचार्ज में युवक की मौत पर बवाल, स्टील प्लांट का सीजीएम गिरफ्तार, बोकारो बंद के दौरान जलाई कई गाड़ियां

Noida में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर लगेगी रोक, परिवहन विभाग ने शुरू किया अभियान, तीन दिन में 49 के खिलाफ कार्रवाई

ठाणे में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की जेल और 20 हजार का जुर्माना, चार साल बाद आया फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited