दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE इंस्टीट्यूट पर लगा ताला, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, गुस्साए अभिभावकों ने दर्ज कराई FIR
दिल्ली-एनसीआर में स्थित FIITJEE इंस्टीट्यूट के केंद्रों के अचानक बंद होने से छात्र और अभिभावक परेशान है। छात्रों के माता-पिता ने एडवांस फीस और बिना नोटिस के सेंटर को बंद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE इंस्टीट्यूट पर लगा ताला
FIITJEE Centres Closed: भोपाल, गाजियाबाद और नोएडा के बाद अब दिल्ली में भी FIITJEE इंस्टिट्यूट बंद होने लगे हैं। इससे जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की पढ़ाई पर असर हो रहा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर में कई फिटजी केंद्र अचानक बंद हो रहे हैं। कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है। इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से बच्चों और उनके अभिभावक परेशान नजर आ रहे हैं। अभिभावकों द्वारा FIITJEE के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।
नोएडा और गाजियाबाद में FIITJEE केंद्रों के खिलाफ मामला दर्ज
इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करने वाले निजी संस्थान के दो केंद्रों बीते दिनों रातों-रात बंद हो गए। अभिभावकों ने इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट पर एडवांस फीस लेने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है। अभिभावकों द्वारा गाजियाबाद और नोएडा में इंस्टीट्यूट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिटजी की वेबसाइट के अनुसार, यह देश भर में 73 केंद्र चलाता है। फिटजी केंद्रों के अचानक बंद होने से लाखों रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं।
फिटजी के लक्ष्मी नगर केंद्र (दिल्ली) में नामांकित एक छात्र की मां संध्या सिंह ने कहा कि उनके परिवार ने अपने बेटे के दो साल की कोचिंग फीस के लिए 5.4 लाख रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित फिटजी केंद्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। केंद्र बिना किसी सूचना के एक सप्ताह से बंद है।" फिटजी के एक पूर्व शिक्षक ने कहा कि उन्होंने वेतन के अनियमित भुगतान के कारण इस्तीफा दे दिया। गाजियाबाद तथा नोएडा स्थित फिटजी के केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नोएडा के पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सेक्टर 62 स्थित फिटजी केंद्र के खिलाफ आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। दूसरी प्राथमिकी गाजियाबाद के राज नगर इलाके में फिटजी केंद्र के पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Maha Kumbh 2025: कब पड़ेगा महाकुंभ 'अमृत स्नान', मौनी अमावस्या पर क्या हैं इंतजाम; जान लीजिए
आज का मौसम, 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव
Agra Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त बेकाबू हुई कार, डिवाइडर तोड़कर डीसीएम कैंटर से हुई टक्कर, चार लोगों की मौत
BJP के पूर्व MLA 'चैंपियन' गिरफ्तार, विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां; समर्थकों संग मचाया था तांडव
Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, बसों के रूट में भी बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited