DDA Premium Flats योजना में 850 लोगों ने कराया पंजीकरण, कहां पर कितने मकान...कब होगी नीलामी; जानिए सबकुछ

DDA Premium Flats की बिक्री विशेष रूप से ई-नीलामी मोड के माध्यम से की जाएगी। DDA ने द्वारका 19बी में 1,130 लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री की घोषणा की है।

DDA ने द्वारका 19बी में 1,130 लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री की घोषणा की है।

DDA Premium Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के प्रीमियम हाई-एंड फ्लैटों की ई-नीलामी 30 नवंबर को खरीदारों के लिए खोले जाने के बाद से 850 पंजीकरण प्राप्त कर चुकी है। प्रीमियम फ्लैटों की नीलामी की तारीख 5 जनवरी निर्धारित की गई है। डीडीए के एक अधिकारी ने कहा कि यह बहुत उत्साहजनक है, यह देखते हुए कि ये प्रीमियम फ्लैट हैं। आने वाले दिनों में, हमें उम्मीद है कि संख्या और बढ़ेगी।

संबंधित खबरें

लोगों को जमा करनी होगी बयाना राशि

संबंधित खबरें

बोली प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खरीदारों को प्रत्येक फ्लैट के लिए बयाना राशि जमा करनी होगी, जिस पर वे बोली लगाना चाहते हैं। जमा राशि फ्लैट के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होती है, जिसमें पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये, सुपर हाई-इनकम ग्रुप (एचआईजी) फ्लैट के लिए 20 लाख रुपये, एचआईजी फ्लैट के लिए 15 लाख रुपये और एमआईजी फ्लैट के लिए 10 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। जो बोलीदाता असफल रहेंगे उन बोलीदाताओं को बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी जमा राशि वापस कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed