घने कोहरे की आगोश में दिल्ली-एनसीआर, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, ये ट्रेनें- फ्लाइट्स भी लेट

दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के कई हिस्सें आज घने कोहरे की आगोश में हैं। जिस कारण थोड़ी दूर की चीजे भी धुंध में नजर नहीं आ रही। कोहरे ने सिर्फ सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को ही नहीं बल्कि ट्रेन और फ्लाइट्स को भी प्रभावित किया है। कई शहरों की फ्लाइट्स खराब विजिबिलिटी के कारण लेट है। वहीं 24 ट्रेनें भी देरी से ही चल रही है।

Train in fog

सांकेतिक फोटो

Dense Fog in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का प्रकोप है। कोहरे ने यातायात के पहिए धीमे कर दिए हैं। घने कोहरे की वजह से ट्रेन, सड़क और हवाई यातायात सभी प्रभावित हो रहे हैं। हाईवे पर फर्राटा भरती गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लग गई है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण बहुत सी ट्रेनें भी देरी से चल रही है। इसके अलावा कई एयरलाइनों की उड़ाने भी कम विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हुई हैं। आज सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। इतने घने कोहरे में थोड़ी सी दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था। इस कारण लोगों को सुबह के समय भी हैडलाइट ऑन करके गाड़ी चलानी पड़ी।

कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट

घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और यहां से रवाना होने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। इसके अलावा कुछ रूटो पर चलने वाली ट्रेनों के समय में ही बदलाव हुई है। दिल्ली से रवाना होने वाली कम से कम 24 ट्रेनें मौसम संबंधी स्थितियों के कारण लेट चल रही हैं। इनमें अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटा लेट चल रही है, तो वहीं बिहार क्रांति और श्रम शक्ति एक्सप्रेस तय समय से 3 घंटे से ज्यादा लेट है, जबकि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट है।

एयरपोर्ट पर उड़ाने भी प्रभावित

हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ रहा है। फ्लाइटरडार 24 के अनुसार कई एयरलाइनों की उड़ानें कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं। इनमें इंडियो, एयर इंडिया और स्पाइसेट शामिल हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में औसतन 5 मिनट की देरी दर्ज की गई है, जबकि दिल्ली से प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स औसतन 11 मिनट की देरी से उड़ान भर रही हैं। दिल्ली में सुबह 8 बजे पालम एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विजिटिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। वहीं सफदरजंग एयरपोर्ट पर 50 मीटर विजिबिलिटी रही। हालांकि इन दोनों एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट का संचालन नहीं किया जाता है।

इन जगहों की फ्लाइट्स पर असर

स्पाइसजेट के अनुसार अमृतसर और गुवाहाटी की सभी फ्लाइट्स मौसम के खराब होने की वजह से प्रभावित हुई हैं। वहीं इंडिगों ने परामर्श जारी करते हुए दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, अमृतसर और गुवाहाटी मार्गों पर खास ध्यान देने को कहा है। एयरलाइन्स कंपनियों ने यात्रियों से कहा कि वे फ्लाइट का टाइम-टेबल देखकर की अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि विजिबिलिटी खराब रहने पर फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited