Delhi Train Cancelled: दिल्ली से चलने वाली कई ट्रनें 11 फरवरी तक कैंसिल, जान लें अभी कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

Delhi Train Cancelled: इंडियन रेलवे द्वारा ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला अभी भी जारी है। रेलवे ने 4 से 11 फरवरी तक के लिए दिल्‍ली से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व रेलवे द्वारा बर्धमान स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के निर्माण से संबंधित कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

11 फरवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

मुख्य बातें
  • 4 से 11 फरवरी तक के लिए ट्रेन कैंसिल रहेगी
  • अलग-अलग दिनों में ये सभी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
  • बर्धमान स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर होगा मरम्‍मत कार्य

Delhi Train Cancelled: ठंड और कोहरे का असर कम हो गया है, लेकिन इसके बाद भी इंडियन रेलवे द्वारा ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। दिल्‍ली से सफर करने वाले रेल यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने 11 फरवरी तक के लिए दिल्‍ली से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि, पूर्व रेलवे द्वारा बर्धमान स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के निर्माण से संबंधित कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

संबंधित खबरें

रेलवे के अनुसार, मेंटिनेंस का यह कार्य 4 फरवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक जारी रहेगा। यह रोजाना कुछ घंटे के लिए अलग-अलग समयावधि में किया जाएगा। जिसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली 10 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में पूरी तरह से कैंसिंल रहेंगी। अगर आपने इन ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुक किया है तो आपको किसी तरह से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रेन कैंसिल होने के बाद टिकट का पैसा आपके संबंधित बैंक अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में आमतौर पर 7-8 दिन में पैसा अकाउंट में आ जाता है।

संबंधित खबरें

11 फरवरी तक कई ट्रेनों को किया गया कैंसिलहावड़ा से 03 फरवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। वापसी में 04 फरवरी को ट्रेन नंबर 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। इसी तरह 09 फरवरी को हावड़ा से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 12333 रामबाग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। वापसी में 10 फरवरी को प्रयागराज से बनकर हावड़ा आने वाली ट्रेन नंबर 12334 रामबाग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। इसके अलावा 04 और 09 फरवरी को दिल्‍ली होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। इसी तरह वापसी में 05 एवं 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 09 फरवरी को ट्रेन नंबर 13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी, 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता कैण्ट एक्सप्रेस, 08 फरवरी को ट्रेन नंबर 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस और 09 फरवरी को ट्रेन नंबर 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed