होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मार्च में दिल्ली में कब-कब रहेगा ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें

पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। ऐसे में अगर किसी दिन ड्राईडे हो और उनके पास अपना कोटा न हो तो वह परेशान हो जाते हैं। आगामी मार्च महीने में दिल्ली में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा, उसकी लिस्ट हम यहां लेकर आए हैं -

Liquor shops Dry Day.Liquor shops Dry Day.Liquor shops Dry Day.

दिल्ली में कितने दिन ड्राई डे?

फरवरी का महीना खत्म होते-होते बसंत का मौसम अपने चरम पर पहुंच जाता है। रंगों का त्योहार होली की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। हर महीने की तरह बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आने वाले महीनें में कितने दिन ड्राई डे रहेगा। यानी कितने दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। तो चलिए जानते हैं मार्च के महीने में किस-किस दिन ड्राई डे होगा, यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

दिल्ली दिल वालों की है और यहां पर पार्टी-शार्टी का इंतजाम भी लोग जमकर करते हैं। पार्टी भले घर पर हो या किसी पब, क्बल या किसी लॉन में। शराब और बीयर की खपत होती है, जिसके लिए पहले से इंतजाम करना पड़ता है। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि दिल्ली में कब-कब और क्यों ड्राई डे रहेगा।

मार्च का पहला ड्राई डे

दिल्ली में मार्च के महीने में कुल दो दिन ड्राईडे रहेगा, यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। महीने का पहला ड्राई डे 14 मार्च मार्च को रंगों के त्योहार होली के अवसर पर रहेगा। होली रंगों का त्योहार है, लेकिन इस अवसर पर लोग अक्सर पीते और पिलाते भी हैं। ऐसे में कई दिन पहले से ही होली के लिए इंतजाम कर लिया जाता है। होली के अवसर पर 13 मार्च रात को बंद होने के बाद शराब की दुकानें 15 मार्च की सुबह ही खुलेंगी।

End Of Feed