Delhi Factory Fire: नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 20 गाड़ियां
दिल्ली के नरेला में आज दोपहर को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर 20 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
नरेला में फैक्ट्री में लगी आग (फोटो साभार - ANI)
Delhi Narela Factory Fire: दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। आग बुझाने में अभी काफी समय लगने की संभावना है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
आग लगने की वजह नहीं आई सामने
नरेला में स्थित DSIDC इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटना रविवार दोपहर 12 बजे हुई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ सहित 40 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम पहुंची। घटनास्थल पर दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited