Delhi Fire News: कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस यूनिट ऑफिस में लगी आग, धूं-धूं करके जला थाना; कोई हताहत नहीं
Delhi Fire: दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस यूनिट के ऑफिस में देर रात आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस यूनिट ऑफिस में लगी आग
Delhi Fire: भीषण गर्मी में दिल्ली में आग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो थाने से सामने आया। कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस यूनिट ऑफिस में भयंकर आग लगने की खबर सामने आई। आग की लपटों को निकलता देख अधिकारियों ने दमकल विभाग को फोन किया। देर रात 12:45 पर कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगने की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियों को भेजा गया। दमकल विभाग ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद कूलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन थाने का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें स्टोर रूम भी शामिल है। आग के नियंत्रण में आने के बाद मेट्रो कर्मियों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस यूनिट में आग लगने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। भीषण गर्मी के चलते दिल्ली में आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कहीं शॉर्ट सर्किट से तो कहीं एसी फटने से आग लग रही है। पिछले दिनों दिल्ली के शाहदरा के रिहायशी इलाके में और विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर मे भी आग लगने का मामला सामने आया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited