दिल्ली के अलीपुर में कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का काला गुब्बार; CM ने लिया संज्ञान

Delhi Fire: दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार शाम एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही 34 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस हादसे में को जनहानि नहीं हुई-

दिल्ली अलीपुर में लगी आग

Delhi Fire: बाहरी दिल्ली के अलीपुर से हाल ही एक खबर आई है, जहां के इलाके में शनिवार शाम एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 34 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई। घटना शनिवार शाम करीब 4 बडे की है, जब यह हादसा हुआ। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर चिंता जताई।

दिल्ली के फैक्टरी में लगी आग

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार अलीपुर के फिरनी इलाके में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना शाम करीब चार बजे मिली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि यह घटना चिंताजनक है और वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं।

End Of Feed