Ghazipur Landfill Site Fire: दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कल देर शाम में लगी थी आग, अभी तक नहीं बुझाई जा सकी
Ghazipur Landfill Site Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौजूद है।
गाजीपुर लैंडफिल में लगी भीषण आग
Ghazipur Landfill Site Fire: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने की जगह) पर रविवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी के साथ सड़क की सफाई कर दी गई है ताकि दमकल की गाड़ियां आसानी से आ सकें। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।
शुष्क मौसम और गैस बना आग लगने की वजह
अधिकारियों ने आग लगने के लिए गर्म और शुष्क मौसम को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई। लैंडफिल में लगी आग के बारे में बात करते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, “हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में दमकल की दो गाड़ियों को तैनात किया गया। बाद में दमकल की आठ और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।” आवश्यकता पड़ने पर दमकल की अतिरिक्त गाड़ियों को तैयार रखा गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लैंडफिल में आग लंबे समय तक जलती रह सकती है। रात के अभियान के दौरान, टीम आसानी से अधिक आग वाले स्थानों का पता लगा सकेंगी। उन्होंने बताया कि टीम अभी भी आग बुझाने में जुटे हैं और इसमें समय लग सकता है।”
धुंए सांस लेना हुआ मुश्किल
गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। एक स्थानीय निवासी सुमित ने बताया कि उन्हें धुंए के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि धुएं का बुजुर्गों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। लैंडफिल साइट के करीब रहने वाले कई लोगों ने गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है।
दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर ने दिए निर्देश
गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की जानकारी प्राप्त करते ही दिल्ली के डिप्टी मेयर इकबाल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ अधिकारियों को आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश भी दिए गए हैं। दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “गाजीपुर लैंडफिल साइट के एक छोटे से हिस्से में आग लग गई। निर्देशों के अनुसार, सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited