दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, सैकड़ों लोग हुए बेघर

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई झुग्गियां जलकर राख हो गई। इस घटना से कम से कम 100 परिवार बेघर हो गए।

घटनास्थल की तस्वीर। (फोटो साभार- एएनआई)

Delhi Fire News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारण कम से कम 100 परिवार बेघर हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कुल 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। हमने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी है।

इलाके में छाया धुआं

दमकल अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने बताया कि झोपड़ियों के अंदर रखे कई रसोई गैस सिलेंडरों में भी आग लग गई, जिससे बड़े पैमाने पर विस्फोट जैसी स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि आग के कारण उठता घना काला धुआं दूर से देखा जा सकता है।

End Of Feed