Delhi Fire News: दिल्ली के रणहौली थाने के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दिखा धुएं का गुबार; मौके फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौजूद
Delhi Fire News: दिल्ली के राजीव रतन आवास के पास स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि फैक्ट्री से बाहर आग की लपटों को निकलते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Delhi Fire News: दिल्ली के रणहौली थाने के राजीव रतन आवास के पास बक्करवाला इलाके में स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री के पहले फ्लोर से आग की लपटे निकलते हुए दिख रही हैं। काले धुएं का गुबार दूर से देखने को मिल रहा है। आग देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्हें 6:55 बजे आग लगी थी मिली थी। अधिकार ने बताया कि ये एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसके कारण यहां भारी मात्रा में सामान भरा हुआ था। आग की सूचना मिलने पर शुरू में 4 गाड़ियां भेजी गई थी। स्थिति को समझते हुए और गाड़ियां भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। काफी मात्रा में समान होने के कारण ये आग फैल गई। अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से बुझा दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Traffic Police:

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में जारी ऑरेंज अलर्ट

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

Bihar Weather: बिहार में मौसम का नया रंग; रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के दरमियान सावधानी बरतने की सलाह

बिगड़ी Delhi-NCR के मौसम की चाल, दिन में उमस वाली गर्मी तो रात में तेज हवाएं, 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited