Delhi Fire News: दिल्ली के रणहौली थाने के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दिखा धुएं का गुबार; मौके फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire News: दिल्ली के राजीव रतन आवास के पास स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि फैक्ट्री से बाहर आग की लपटों को निकलते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Delhi Fire News: दिल्ली के रणहौली थाने के राजीव रतन आवास के पास बक्करवाला इलाके में स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री के पहले फ्लोर से आग की लपटे निकलते हुए दिख रही हैं। काले धुएं का गुबार दूर से देखने को मिल रहा है। आग देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्हें 6:55 बजे आग लगी थी मिली थी। अधिकार ने बताया कि ये एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसके कारण यहां भारी मात्रा में सामान भरा हुआ था। आग की सूचना मिलने पर शुरू में 4 गाड़ियां भेजी गई थी। स्थिति को समझते हुए और गाड़ियां भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। काफी मात्रा में समान होने के कारण ये आग फैल गई। अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से बुझा दी जाएगी।
End Of Feed