Delhi Fire News: गीता कॉलोनी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire News: दिल्ली में शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित रानी गार्डन की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

गीता कॉलोनी में झुग्गियों में लगी भीषण आग

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। शाहदरा की गीता कॉलोनी में लगी आग पर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा ने बताया कि उन्हें झुग्गियों में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली थी। उसके बाद मौके पर 12 फायर टेंडर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

झुग्गियों में लगी आग इतनी भीषण है कि दूर से आग की लपटों को देखा जा सकता है। पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखा जा सकता है। आग की लपटों और काले धुएं को आसमान में देख आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई है। बता दें कि आग लगने के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद जांच की प्रक्रिया पूरी कर आग की वजह के बारे में पता लग पाएगा।

कई झुग्गियां जलकर राख

बताया जा रहा है कि रानी गार्डन के पास स्थित झुग्गियों में से 7-8 झोपड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पास में टायर और स्क्पैर के कई छोटे-छोटे गोदाम भी है। आग की चपेट में आने से करीब 5 बकरियां भी इसकी चपेट में आ गई है। इसके अलावा किसी जनहानि की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार, यहां करीब 400 घर थे।

End Of Feed