Mukherjee Nagar fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल से AC के तार के सहारे नीचे उतरे छात्र

Mukherjee Nagar fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लगी। आग कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर लगी जहां छात्र पढ़ाई कर रहे थे। छात्र रस्सी के सहारे तीसरी मंजिल से नीचे उतरे। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Mukherjee Nagar fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लगी। आग कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर लगी जहां छात्र पढ़ाई कर रहे थे। छात्र तीसरी मंजिल से वायर के सहारे नीचे उतरे। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बताया गया कि मीटर के तार में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। इमारत में आग 12 बजकर 27 मिनट पर लगी। बिजली के तार के सहारे नीचे उतरने में चार छात्र घायल भी हुए। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने कहा है कि कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

संबंधित खबरें

वीडियो में तार के सहारे नीचे उतरते दिखे छात्र

संबंधित खबरें

आग लगने की घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्रों को एसी का तार पकड़ नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक दमकल विभाग को इमारत में आग लगने की सूचना 12 बजकर 27 मिनट पर मिली। गर्ग ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 11 गाड़ियों को रवाना किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed