मेयर, डिप्टी मेयर 'आप' का फिर भी एमसीडी में हंगामा, आखिर क्या है वजह

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण है। आप और बीजेपी दोनों की कोशिश है कि इस समिति में उनका दबदबा कायम हो। अगर संख्या बल को देखें तो आप को प्रचंड बहुमत है। लेकिन बीजेपी को यकीन है कि उसका मामला भी बन सकता है।

स्टैंडिंग कमेटी के मुद्दे पर दिल्ली एमसीडी में हंगामा

22 फरवरी को आखिरकार दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर दोनों मिले। तीन बार चुनाव टला, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और उसके बाद चुनाव संपन्न हुआ। नतीजे जब सामने आए तो आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर बनने में कामयाब हुईं। इसके साथ ही डिप्टी मेयर का पद भी आप की झोली में गया। लेकिन उसके बाद जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की चुनने की बारी आई तो सदन में गली फाइट का नजारा सामने आया। बीजेपी और आप के पार्षदों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई की, जूठे सेब फेंके और सदन में ही पार्षद सो गए। अब आपको यह समझ में नहीं आ रहा होगा जब मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी का फैसला हो चुका है तो हंगामा क्यों हो रहा है। दरअसल मामला स्टैंडिंग कमेटी को लेकर है। स्टैंडिंग कमेटी, एमसीडी की पावरफुल कमेटी है, इस पर जिसका कब्जा होगा वो सदन में प्रभावी होगा। अगर सदन के आंकड़े को देखें को आप के पास प्रचंड बहुमत है, लिहाजा स्टैंडिंग कमेटी में उसका जोर अधिक होगा। लेकिन बीजेपी को लगता है कि 105 पार्षदों के साथ उसकी भी स्थिति कमजोर नहीं है। इस पर विस्तार से समझने के पहले सदन में क्या कुछ हुआ।

एमसीडी सदन में क्या हुआ

  • सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित
  • हो हल्ला, शोरगुल के बीच हनुमान चालीसा
  • एक दूसरे पर जूठे सेब फेंके गए।
  • पार्षदों के बीच हुई हाथापाई
  • स्टैंडिंग कमेटी के मुद्दे पर हंगामा
  • 47 मतपत्रों को निरस्त करने का मामला
End Of Feed