Delhi Mayor Election: 26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस
Delhi Mayor Election: एमसीडी के सदन का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया। नए चुनावों की अनुपस्थिति में, ओबेरॉय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखेंगी। आप सूत्रों ने कहा कि पुराने चेहरों को ही उम्मीदवारों के रूप में दोहराया जाएगा, क्योंकि शैली ओबेरॉय को 22 फरवरी को निर्वाचित होने के बाद बहुत कम समय का कार्यकाल मिला था।
Delhi Mayor Election- दिल्ली में 26 अप्रैल को होगा मेयर का चुनाव
Delhi
क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने
आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा कि दिल्ली में नया मेयर चुनाव 26 अप्रैल को होगा। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा नियमों का पालन किया जाता है तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सकते हैं। उन्होंने कहा- "अप्रैल में नए सिरे से मेयर चुनाव कराना आवश्यक है। मेयर चुनाव की तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। यदि एलजी कार्यालय द्वारा नियमों का पालन किया जाता है तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सकते हैं। पिछली बार, यह दुर्भाग्यपूर्ण था, एलजी ने एक प्रोटेम मेयर बनाया, जिसके कारण हंगामा हुआ।"
पिछली बार का हाल
पिछले साल एमसीडी चुनावों में भी देरी हुई थी। सदन का कार्यकाल मई में समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव दिसंबर में हुए थे। तब फिर से तीनों निगमों को केंद्र ने एक कर दिया था। जिसके बाद चुनाव में आप ने बीजेपी को हरा दिया था। इसके बाद मेयर चुनाव में कई बार हंगामे के कारण मेयर का चुनाव टल गया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जब चुनाव हुआ तो आप की शैली ओबेरॉय मेयर पद के लिए और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर के लिए चुने गए।
क्या कहता है नियम
दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 के अनुसार, पहले वर्ष में एक महिला, दूसरे वर्ष में जनरल, तीसरे वर्ष में अनुसूचित जाति, चौथे और पांचवें वर्ष में जनरल उम्मीदवार मेयर की कुर्सी संभालेगा। इसी क्रम में दिल्ली एमसीडी में मेयर का चुनाव होता है।
उम्मीदवारों पर सस्पेंस
आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहींं की है। सूत्रों का कहना है कि आप अपने वर्तमान उम्मीदवारों के साथ ही चुनाव में उतर सकती है। आप इसकी घोषणा, केजरीवाल के फैसले के बाद करेगी। वहीं बीजेपी इस बार किसे चेहरा बनाती है, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited