MCD Elections:केजरीवाल बोले- जैसे फेविकोल का जोड़ कभी नहीं टूटता है, वैसे AAP की गारंटी नहीं टूटती है

आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जैसे फेविकोल का जोड़ कभी नहीं टूटता, वैसे ही ‘‘आप’’ की गारंटी नहीं टूटती, हम जो कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने कहा किभाजपा पहले ‘संकल्प पत्र’ लेकर आई थी, फ़िर उसे कूड़े में फेंक दिया, अब ‘वचन पत्र’ लेकर आई है, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  • तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे, साफ-सुथरी होगी दिल्ली, भ्रष्टाचार व पार्किंग की समस्या ख़त्म करेंगे और आवारा पशुओं का समाधान होगा- अरविंद केजरीवाल
  • केजरीवाल बोले- शानदार सड़कें-गलियां, विश्वस्तरीय शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं, सुंदर पार्क, समय पर वेतन, व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति और वेंडिंग जोन बनाएंगे
  • एमसीडी के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हर महीने की 7 तारीख से पहले सबको सैलरी दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
MCD Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को दिल्ली वालों के लिए एमसीडी में 10 गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘‘आप’’ की सरकार बनने पर हम तीनों कूड़े के पहाड़ ख़त्म करेंगे और दिल्ली साफ़-सुथरी होगी। MCD में भ्रष्टाचार बंद होगा, पार्किंग की समस्या ख़त्म कर देंगे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि जैसे फेविकोल का जोड़ कभी नहीं टूटता है, वैसे ‘‘आप’’ की गारंटी नहीं टूटती है। केजरीवाल ने कहा, 'BJP ने कहा था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म कर देंगे। अब कह रहे हैं कि कूड़े के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं। लंदन, टोक्यो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, पेरिस में कूड़े के पहाड़ कहां हैं? भाजपा ने पिछली बार झूठा वादा किया था।' AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील करते हुए कहा कि योग रोकने, लड़ाई-झगड़ा करने और दिल्ली को रोकने वालों को वोट मत देना, बल्कि योग करवाने, स्कूल बनवाने और दिल्ली को चलाने वालों को वोट देना। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें

15 साल से लोगों के साथ धोखा हो रहा है- केजरीवाल

संबंधित खबरें
केजरीवाल ने कहा, 'लोग बड़ी बेसब्री से एमसीडी के चुनाव का इंतजार रहे हैं। क्योंकि 15 साल से जनता के साथ धोखा हो रहा है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमारी गारंटी होती है। जैसे फेवीकोल का जोड़ कभी टूटता नहीं है, वैसे ही आम आदमी पार्टी की गारंटी कभी टूटती नहीं है। दूसरी पार्टी वाले कभी वचन पत्र जारी करते हैं। फिर पांच साल उस पर कुछ नहीं करते हैं, तो अगली बार कहते हैं कि इस बार संकल्प पत्र जारी करेंगे। फिर उस पर भी कुछ नहीं करते हैं, तो इस बार मैनिफेस्टो जारी करेंगे। ये दूसरी पार्टी वाले जो कुछ भी कह लें, लेकिन इनकी नीयत साफ नहीं है। इनको काम करना ही नहीं होता है। जिस दिन चुनाव के नतीजे आते हैं, उसके अगले दिन ये अपना मैनिफेस्टो या वचन पत्र को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed