MCD News: शैली ओबेरॉय होंगी दिल्ली की मेयर! आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर ; AAP ने किया ऐलान
Shelly Oberoi:आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को दिल्ली के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं पार्टी ने आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी नेता पंकज गुप्ता ने इन नामों का ऐलान किया।
शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद
Shelly Oberoi: दिल्ली नगर निगम (MCD Election) में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मेयर (Mayor) के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी नेता पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से आप पार्षद शैली ओबरॉय आप की मेयर पद की उम्मीदवार होंगी। इसके अलावा वार्ड नंबर 76, मटिया महल से आप पार्षद मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पोस्ट के लिए चुना गया है।
स्टैंडिंग कमेटी में होंगे ये नाम
इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए चार नाम तय हुए हैं जिनमें आमिल मलिक (करावल नगर), रमिंदर कौर (हरि नगर), मोहिनी जीनवाल (सीमापुरी), सारिका चौधरी (जंगपुरा) के नाम शामिल हैं। दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. एमसीडी में मेयर बनने के लिए 126 का आंकड़ा जरूरी है।
सिसोदिया का ट्वीट
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को बड़ी सफलता मिलेगी!'
6 जनवरी को होगा मतदान
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए महापौर के चुनाव के लिए छह जनवरी को मतदान होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। निगम का यह पहला सदन होगा, जिसमें 250 पार्षद शामिल होंगे। सदन की बैठक मिंटो रोड पर एमसीडी के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित होगी। महापौर का पद ‘रोटेशन’ के आधार पर एक-एक साल के लिए होगा, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है, दूसरा अनारक्षित वर्ग के लिए, तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए, और शेष दो भी अनारक्षित श्रेणी में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited