एमसीडी मेयर चुनाव, संख्या बल में अधिक होते हुए भी AAP को BJP से डर, समझें पूरी गणित
एमसीडी में संख्या बल में आम आदमी पार्टी को बीजेपी पर बढ़त है। लेकिन दल बदल कानून के ना होने की वजह से आप को मेयर की कुर्सी हाथ से फिसलती नजर आ रही है।
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए सभी पार्षद सिविक सेंटर में दाखिल हो चुके थे। उम्मीद थी कि 6 जनवरी को दिल्ली के लोगों को उनका मेयर मिल जाएगा। लेकिन सदन के अंदर जो कुछ हुआ वो शर्मसार करने वाला था। सदन के अंदर लात घूंसे चले, कुर्सियां फेंकी गईं, पीठासीन अधिकारा के टेबल पर पार्षद चढ़ गए। यही नहीं सदन के अंदर शराब पीकर पार्षदों के आने और ब्लेड तक चलने की खबर आई। बीजेपी ने तो उन दो पार्षदों को मीडिया के सामने पेश किया जिनके हाथ में कट के निशान थे। इन सबके बीच यह समझना जरूरी है कि 134 सीट, 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायकों के प्रचंड समर्थन के बाद भी आप को डर सता रहा है। वहीं बीजेपी के पास 104 पार्षद और सात लोकसभा के सांसद और 12 एल्डरमैन का समर्थन है, अगर इन आंकड़ों को देखें तो बीजेपी की पलड़ा हल्का नजर आता है। लेकिन उसे किसी करिश्मा की उम्मीद है, अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हो सकता है जिसकी वजह से बीजेपी को उम्मीद नजर आ रही है। लेकिन सबसे पहले आप की डर की बात करेंगे।
आप को क्यों है डर
आपको याद होगा कि चंडीगढ़ की 35 पार्षद वाली निगम में आप के पास 14 और बीजेपी के पास सिर्फ 12 पार्षद थे। लेकिन संख्याबल में कम होने के बाद भी बीजेपी अपना मेयर बनवाने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि चंडीगढ़ के प्रयोग को बीजेपी दिल्ली में दोहरा सकती है।लिहाजा आम आदमी पार्टी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। आम आदमी पार्टी को लगता है कि बीजेपी तोड़फोड़ की मदद ले सकती है तो आखिर इसके पीछे क्या वजह है। दरअसल दिल्ली म्यूनिसिपल एक्ट में पार्षदों के खिलाफ दल बदल कानून लागू नहीं होता है। लिहाजा आप के पार्षद अगर दल बदल किए तो ज्यादा संख्या के बाद भी आप मेयर की कुर्सी को हासिल नहीं कर पाएगी।
आम आदमी पार्टी की गणित
134 पार्षद, तीन राज्यसभा सांसद का समर्थन और 14 विधायक (विधायकों का चुनाव स्पीकर करेंगे। दिल्ली विधानसभा में स्पीकर आप का है लिहाज विधायकों का चयन आप खेमे से होगा)
बीजेपी की गणित
104 पार्षद, लोकसभा के सात सांसद, 12 एल्डरमैन
बीजेपी को क्यों है उम्मीद
अब बात करते हैं बीजेपी की। बीजेपी को उम्मीद है कि भले ही आप के पास पार्षदों की संख्या अधिक हो सच यह है कि ज्यादातर पार्षद अपने दिल की सुनेंगे। इसके साथ ही मामला 12 एल्डरमैन के वोटिंग राइट को लेकर है। आम आदमी पार्टी का मानना है कि एल्डरमैन को वोट देने का अधिकार नहीं है। लेकिन बीजेपी का कहना है कि इसकी व्यवस्था है। शुक्रवार को विवाद इसी बात से हुआ कि क्या एल्डरमैन को पहले शपथ दिलाई जानी चाहिए। मामला इतना अधिक बढ़ा कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। अब पूरी जानकारी एलजी को भेजी गई है जिसके बाद मेयर चुनाव के लिए किसी नई तारीख की घोषणा होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
'काशी तमिल संगमम', 15-24 फरवरी तक चलेगा तीसरा संस्करण, इस फील्ड के रिसर्चर लेंगे भाग
कल का मौसम 19 January 2025: बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, शीतलहर ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
BPSC Protest: पटना में राहुल गांधी बीपीएससी आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले, कहा-'आपके साथ खड़ा है राहुल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited