भीषण गर्मी के बीच MCD की मानसून से निपटने की तैयारी, जानें कैसे निपटेंगे जलजमाव से

अभी आप भीषण गर्मी से परेशान हैं, लेकिन MCD की चिंता बारिश के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या है। कुछ दिनों में दिल्ली में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय मीटिंग करके यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि हर साल की तरह इस बार सड़कों पर पानी न भरे।

MCD की मानसून की तैयारी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में भले ही इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हो और लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार हो। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि मानसूनी बारिश होते ही दिल्ली की सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी भले ही सूरज से आग बरस रही हो और हर कोई बारिश के लिए दुआ कर रहा हो, लेकिन मानसून में सड़कों पर पानी जमने के बाद यही लोग दुआ करते हैं कि अब और बारिश न हो। इसी के चलते MCD ने पहले ही मानसून से जुड़ी समस्याओं से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली नगर निगम यानी MCD ने मानसून के दौरान सड़कों पर पानी न भरे इसके लिए योजना तैयार कर ली है। बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अभी से ही गलियों की नालियों और बड़े नालों की सफाई की जा रही है। दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने मंगलवार को निगम दफ्तर में प्रेसवार्ता के दौरान निगम की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ सदन नेता मुकेश गोयल भी मौजूद थे।

इस दौरान मेयर शैली ओबरॉय ने जानकारी दी कि निगम के अधीन 4 फीट से ऊपर के 713 नाले हैं। इन नालों की कुल लंबाई 460 किलोमीटर है। इनके अलावा चार फीट से नीचे के भी लगभग 21 नाले हैं, जिनकी लंबाई लगभग 66 हजार किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इन नालों की सफाई दो चरणों में होती है। पहला चरण मानसून से पहले पूरा किया जाता है और दूसरे चरण की सफाई मानसून समाप्त होने के बाद होती है।

End Of Feed