'श्री रामायण यात्रा' भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन दिल्ली से रवाना- विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिखाई हरी झंडी
Shri Ramayana Yatra: प्रथम वातानुकूलित और वातानुकूलित-2 टीयर के डिब्बों वाली इस "श्री रामायण यात्रा" पर्यटक ट्रेन में कुल 120 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा है जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की भी व्यवस्था है।
श्री रामायण यात्रा भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन दिल्ली से रवाना
Shri Ramayana Yatra: भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन "श्री रामायण यात्रा" को शुक्रवार शाम को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह टूरिस्ट ट्रेन भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख पवित्र स्थानों के दर्शन करायेगी और वास्तव में यह भारत की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अवधारणा को पूरा करती है।
कई दिनों की यात्रा
"श्री रामायण यात्रा" थीम पर आधारित यह भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करके 17 रातों / 18 दिनों की यात्रा में रामायण सर्किट पर भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थानों को कवर करेगी ।
यहां-यहां जाएगी ट्रेन
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन "श्री रामायण यात्रा" के दौरान यात्री सबसे पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयूघाट का दर्शन करेंगे। इसके बाद नंदीग्राम (भरत-हनुमान मंदिर और भरतकुंड) होते हुए जनकपुर में (राम जानकी मंदिर), सीतामढ़ी (जानकी मंदिर और पुनौराधाम), बक्सर (राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर), वाराणसी (तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती) ट्रेन पहुंचेगी। यहां के बाद सीता समाहित-स्थल, सीतामढ़ी (सीता माता मंदिर), प्रयागराज (भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर), श्रृंगवेरपुर (श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, रामचौरा), चित्रकूट (गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूइया मंदिर), नासिक (त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर), हम्पी (अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विठ्ठल मंदिर), बी रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी), भद्राचलम (श्री सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर, अंजनेयस्वामी मंदिर) और नागपुर (रामटेक किला और मंदिर) होते हुए वापस दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी ।
कितने यात्री
प्रथम वातानुकूलित और वातानुकूलित-2 टीयर के डिब्बों वाली इस "श्री रामायण यात्रा" पर्यटक ट्रेन में कुल 120 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा है जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की भी व्यवस्था है। यात्री इस ट्रेन में दिल्ली सफदरजंग के साथ ही गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशन पर भी सवार हो सकते हैं। साथ ही वीरांगना लक्ष्मी बाई, ग्वालियर, आगरा और मथुरा स्टेशन पर उतर सकते हैं।
कितना है किराया
किराया की बात करें तो एसी 2 क्लास- 1 लाख 11 हज़ार से 1 लाख 29 हज़ार के बीच में। फर्स्ट एसी - 1 लाख 35 से 1लाख 68 हज़ार के बीच है। यात्रा के दौरान रेलवे टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबधी सभी जरूरत का ध्यान रखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited