Kanjhawala Case:केंद्र सरकार के तेवर कड़े, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की मंशा !

दिल्ली के कंझावला कांड में गृहमंत्रालय की मंशा है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ यह भी जानकारी सामने आ रही है कि संबंधित जिला पुलिस के आला अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए।

31 दिसंबर की रात कार सवारों ने स्कूटी सवार लड़की को घसीटा था

दिल्ली के कंझावला कांड में केंद्र सरकार के तेवर सख्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय की मंशा है कि इस घटना के समय पुलिस के जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाह रहे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाया जाए। मंत्रालय की मंशा है कि 31 दिसंबर की रात यानी अपराध वाले दिन उस इलाके में मौजूद पीसीआर या पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जाए। कार में सवार पांच लोग जो नशे में पूरी तरह धुत थे उन पर आरोप है कि पहले तो एक स्कूटी सवार लड़की को धक्का मारा और करीब 13 किमी तक घसीटा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि पीड़िता की मौत घसीटे जाने की वजह से हुई।

पुलिस पर आरोप है कि 31 दिसंबर को सावधानी बरतने के तमाम निर्देशों की अनदेखी की जिसका नतीजा ये हुआ कि स्कूटी सवार जिस लड़की को बचाया जा सकता था वो अब इस दुनिया में नहीं है। इस घटना के बाद दिल्ली में लोगों ने पुलिस और सरकार दोनों की आलोचना की। जांच में भी यह बात सामने आई कि तीन पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस वालों ने लापरवाही बरती थी। बताया जा रहा है कि मंत्रालय की मंशा है कि जिला पुलिस इंचार्ज को शो कॉज नोटिस जारी कर उस समय कानून व्यवस्था के बारे में पूछा जाए। यदि जवाह संतोषजनक नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

End Of Feed