Delhi Crime News: जहांगीरपुर इलाके में नाबालिग ने की महिला की हत्या, पूरे इलाके में सनसनी; जाने क्या है मामला

Delhi Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में एक नाबालिग युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है। हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Minor Killed Woman in Jahangirpur Delhi Police Investigating the Case

जहांगीरपुर इलाके में नाबालिग ने की महिला की हत्या

मेंDelhi Crime News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है। मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग युवक का महिला की बेटे के साथ संबंध थाा। महिला द्वारा रिश्ते का विरोध करने पर उसने उसकी हत्या कर दी।

व्हाट्सएप शेयर की पिस्तौल और कारतूसों की तस्वीर

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया है कि लड़के ने हत्या की घटना को अंजाम देने से एक दिन पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्तौल और कारतूसों की तस्वीर शेयर की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम देने में उसकी सहायता की है। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिग आरोपी की पहचान कर ली है। संबंधित धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज किया और एक टीम की मदद से इसकी जांच की जा रही है।

पहले भी जा चुका है आरोपी जुवेनाइल जस्टिस होम

जहांगीरपुर हत्या मामले पर मिली अधिक जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने पहले भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट लगाते हुए आरोपी और लड़की को नेपाल से ट्रैक किया था। आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस होम भेजा गया था। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ था, जिस कारण उन्होंने लड़की को पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल भेज दिया। आरोपी को ये बात नागवारा लगी तो वह अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर गया और उसके बारे में पूछा। दिल्ली के बाहर हॉस्टल में लड़की की जानकारी प्राप्त कर आरोपी ने उसकी मां को गोली मार दी और वहां से अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीम गठित की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited