दिल्ली में IOCL पाइपलाइन से करते थे पेट्रोल चोरी, बदमाशों ने खोद डाली 40 मीटर की सुरंग

दिल्ली से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से तेल की चोरी करने के लिए बदमाशों ने 40 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली, मामले की शिकायत मिलने पर द्वारका जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Steal Petrol from IOCL Pipe Line in Delhi

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से तेल की चोरी

दिल्ली के द्धारका इलाके से चोरी की अलग ही वारदात सामने आई है बताते हैं कि यहां पर पेट्रोल की चोरी वो भी IOCL की पाइप लाइन से करने के लिए बदमाशों ने 40 मीटर की सुरंग खोद डाली, मगर उनका ये अपराध पुलिस की निगाह से बच ना सका और पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।

बिहार छोड़िए साहब कर्नाटक को देखिए, यहां बस स्टैंड बनते ही हो गया चोरी

बताते हैं कि आईओसीएल के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, मामले की शिकायत मिलने पर द्वारका जिला पुलिस ने पोचनपुर गांव में रहने वाले राकेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ इंडियन आयल प्रबंधन की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर बाकी साथियों की तलाश कर रही है, इस मामले पर पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इंडियन आयल प्रबंधन ने पाइपलाइन के निरीक्षण के दौरान पाया कि पाइपलाइन में पोचनपुर गांव के आसपास से प्रवाहित हो रहे तेल का दबाव कम हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया गया कि तेल का कहीं न कहीं रिसाव हो रहा है, जिसके बाद चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच में पाया कि पाइपलाइन में जिस जगह से चोरी की बात इंडियन आयल कर्मियों ने पुलिस को बताई, उस जगह पुलिस टीम ने खुदाई की तो पाया कि मुख्य पाइपलाइन में कई जगह सुराख किए गए थे। इस पाइपलाइन को एक वाल्व द्वारा प्लास्टिक की पाइपलाइन से जोड़ा गया था। छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि मुख्य पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए आरोपियों ने करीब 40 मीटर लंबी सुरंग खोदी थी।

प्लास्टिक की पाइपलाइन के माध्यम से ही तेल आरोपियों तक पहुंचता था, छानबीन में सामने आया है कि आरोपी रात के समय पाइपलाइन से तेल निकालकर उसे छोटे छोटे ड्रम में भरते थे। पुलिस के अनुसार पाइपलाइन में कम दबाव की शिकायत 14 सितंबर से सामने आई, पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited