दिल्ली में IOCL पाइपलाइन से करते थे पेट्रोल चोरी, बदमाशों ने खोद डाली 40 मीटर की सुरंग

दिल्ली से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से तेल की चोरी करने के लिए बदमाशों ने 40 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली, मामले की शिकायत मिलने पर द्वारका जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से तेल की चोरी

दिल्ली के द्धारका इलाके से चोरी की अलग ही वारदात सामने आई है बताते हैं कि यहां पर पेट्रोल की चोरी वो भी IOCL की पाइप लाइन से करने के लिए बदमाशों ने 40 मीटर की सुरंग खोद डाली, मगर उनका ये अपराध पुलिस की निगाह से बच ना सका और पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।

बताते हैं कि आईओसीएल के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, मामले की शिकायत मिलने पर द्वारका जिला पुलिस ने पोचनपुर गांव में रहने वाले राकेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ इंडियन आयल प्रबंधन की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed