दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, बिजनेसमैन को गन पॉइंट पर रख लूटे 80 लाख रुपये; देखें CCTV Video

Delhi Crime: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बिजनेसमैन बैग लेकर जा रहा था। तभी एक बदमाश ने गन पॉइंट पर उससे 80 लाख रुपये की लूट और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकला।

Delhi Crime: दिल्ली में क्राइम कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है। लूट, हत्या जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक आपराधिक घटना दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके से सामने आई है। यहां एक अंगड़िया व्यापारी को गन पॉइंट पर रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बिजनेसमैन से लगभग 80 लाख रुपये लूटे। बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो को आधार बनाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गन पॉइंट पर लूट की वारदात को दिया अंजाम

घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है। गन पॉइंट पर हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है। आसपास की दुकानों पर लोग भी हैं। इसी बीच उसके पीछे एक बदमाश आता है और अचानक उससे पिस्टल सटा देता है। इसके बाद बदमाश व्यापारी से बैग छीन लेता है। हालांकि, इस दौरान व्यापारी उससे बैग नहीं छीनने का अनुरोध भी करता है, लेकिन वह बैग लेकर फरार हो जाता है।

इलाके में मौजूद दीपक नाम के व्यक्ति ने बताया कि इलाके में सोमवार शाम छह से सात बजे के बीच अचानक भगदड़ हुई। पता चला कि एक व्यापारी के साथ लूट हो रही है। तीन से चार लोगों ने मास्क लगा रखा था और कुछ ने मास्क नहीं लगाया था। इस मार्केट में महिलाएं भी रहती हैं और शॉपिंग करती हैं। हालांकि, किसी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। लूट जरूर हुई है, लेकिन व्यापारी सुरक्षित है। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रमोद यादव ने बताया कि यहां पर शाम छह से सात बजे के बीच लूट की घटना हुई है। चार से पांच लोगों ने मिलकर एक व्यापारी को लूटा है। आरोपी फायरिंग कर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी का अंगड़िया काम करता है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मेन चांदनी चौक रोड की तरफ गए थे। लूट का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरी जिले की कई अलग-अलग पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited