Mitti Cafe: सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुआ स्पेशल कैफे, दिव्यांगों के जीवन में लाएगा नया बदलाव, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट के परिसर में मिट्टी कैफे की शुरुआत हो गई है। इस कैफे को दिव्यांग लोगों द्वारा चलाया जाएगा। इसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने किया।

मिट्टी कैफे का हुआ उद्घाटन

Mitti Cafe: सुप्रीम कोर्ट के परिसर में एक स्पेशल कैफे खोला गया है। इस कैफे की खासियत ये है कि इसे दिव्यांग लोग चलाएंगे। जिससे उन्हें रोजगार और आजीविका का अवसर प्राप्त होगा। यह दिव्यांग लोगों द्वारा संचालित होने वाला पहला कैफे है। इसका नाम मिट्टी कैफे है। कैफे का उद्घाटन मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने किया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था। उद्घाटन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी वहां मौजूद थे।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने इस स्पेशल कैफे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय कई दिव्यांगजन भी मौजूद थे। इस कैफे के उद्घाटन का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

NGO द्वारा चलाया गया कैफे

सुप्रीम कोर्ट के परिसर में शुरू किया गया मिट्टी कैफे एक NGO द्वारा किया चलाया जा रहा है, जो देशभर में दिव्यांग लोगों के कल्याण के लिए काम करती है। ये एनजीओ बेंगलुरु बेस्ट है। यह एनजीओ दिव्यांगजनों के लिए रोजगार और आजीविका पैदा करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कैफे चलाता है। मिट्टी कैफे सेमिनार का भी आयोजन करता है जिसमें विकलांग लोगों के अधिकारों और जरुरतों को लेकर जागरुकता पैदा की जाती है।

End Of Feed