यातायात पर घने कोहरे की मार.. आज देरी से चल रही 50 ट्रेनें, 70 फ्लाइट भी लेट

Train Running Late: घने कोहरे के कारण आज 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के अलावा कई फ्लाइट्स भी आज देरी से चल रही हैं।

Train in fog

सांकेतिक फोटो

Train Running Late: उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की आगोश में है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सड़कों पर रफ्तार भरने वाले वाहन रेंग रहे हैं। वहीं ट्रेनों और उड़ानों पर कोहरे की मार पड़ रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को भी ट्रेनों की आवाजाही कोहरे के कारण बाधित रही। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की 50 से ज्यादा ट्रेनें आज लेट चल रही है। जिससे ट्रेनों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में भी देरी हो रही है। इस वजह से कई ट्रेनों का प्रस्थान समय भी बदलना पड़ रहा है।

फ्लाइट्स भी चल रही लेट

कोहरे के कारण लंबी दूरी के अलावा बहुत सी लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही है। जिससे दैनिक यात्रियों को सफर करने में दिक्कत हो रही है। ट्रेनों के अलावा हवाई सफर भी कोहरे से काफी प्रभावित है। आज सुबह छह बजे से करीब 9 बजे तक लगभग 70 फ्लाइट्स लेट हुई और दो फ्लाट्स को रद्द भी करना पड़ा। जिनमें से एक एयर इंडिया की देहरादून और दूसरी स्पाइसजेट की पटना वाली उड़ान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम, अगले दो दिन बारिश का अलर्ट, अभी और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप

लेट ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेनदेरी
बिहार संपर्क क्रांति3 घंटे
श्रमशक्ति एक्सप्रेस2 घंटे
गोरखधाम एक्सप्रेस5 घंटे
वैशाली एक्सप्रेस4 घंटे
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर4 घंटे
प्रयागराज एक्सप्रेस4 घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस3 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस5 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस3 घंटे
शिव गंगा एक्सप्रेस3 घंटे
जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस2 घंटे
कैफियत एक्सप्रेस4 घंटे
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस3 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस4 घंटे
जीटी एक्सप्रेस3 घंटे
उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस3 घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस3 घंटे
पतालकोट एक्सप्रेस6 घंटे
बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस2:30 घंटे
बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस3:30 घंटे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited